Indian army Breaking news

Indian army breaking news:- महिलाओं को मिला सम्मान पहली बार महिला अधिकारियों को कर्नल रैंक पर किया promote... 


Indian army update



Indian Army: बड़ा बदलाव Inidian Army ने पहली बार महिला अधिकारियों को colonel rank पर किया promote... 


(Indian Army)भारतीय सेना ने ऐतिहासिक बदलाव करते हुए 5 woman officers को colonel renk पर प्रमोट किया है. ये woman officers सर्विस के 26 years पूरे कर चुकी हैं. इस फैसले से सेना की ज्यादातर branches में महिलाओं के लिए chance और बढ़ने की संभावन है.

New delhi :  Inidian Army ने सर्विस के 26 साल पूरे होने के बाद 5 women officers को कर्नल रैंक पर पदोन्नत किया है. यह पहली बार है कि कोर ऑफ सिग्नल, कोर ऑफ electronic एंड mechanical इंजीनियर्स (EME) और कोर ऑफ engineers के साथ सर्विस में रहते हुए women officers को कर्नल के पद पर मंजूरी दी गई है. पहले,colonel के पद पर promotion केवल Army medical coar (AMC), जज एडवोकेट जनरल (JAG) और सेना शिक्षा कोर (AEC) में women officers के लिए लागू थी.


Increased career opportunities for women officers (महिला अधिकारियों के लिए करियर के अवसर बढ़े) 


 Inidian Army की ज्यादा शाखाओं में promotion के रास्ते का विस्तार women officers के लिए करियर के बढ़ते अवसरों का संकेत है. Indian army की ज्यादातर ब्रांच से महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने के निर्णय के साथ, यह कदम एक जेंडर-न्यूट्रल आर्मी के प्रति indian army के दृष्टिकोण को परिभाषित करता है. कर्नल टाइम स्केल रैंक के लिए चुनी गई 5 women officers में- सिग्नल कोर से लेफ्टिनेंट कर्नल sangeeta sardana, ईएमई कोर से लेफ्टिनेंट कर्नल shoniya aanand और लेफ्टिनेंट कर्नल navnit duggal और कोर से लेफ्टिनेंट कर्नल reenu khanna और engineers की लेफ्टिनेंट कर्नल richa shagar शामिल हैं.


महिलाओं को दि NDA एंट्रेंस एग्जाम की परमीशन


एक बड़े घटनाक्रम में, Supreme court ने पिछले हफ्ते एक interim order पारित किया, जिसमें womens को नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) में एंट्रेंस एग्जाम देने की परमीशन दी गई, जहां पहले केवल पुरुष ही शामिल हो सकते थे. Central की ओर से Additional Solicitor General ऐश्वर्या भाटी ने Argument दिया कि यह सरकार का policy decision है. केंद्र की दलील से असहमत, जस्टिस संजय किशन कौल और हृषिकेश रॉय की पीठ ने कहा कि यह gender discrimination पर आधारित एक policy decision है. केंद्र को creative approach रखना चाहिए.

कोर्ट ने की सख्त टीप्पणी(Court made strict remarks) 


 Supreme court महिलाओं के लिए अवसरों का विरोध करने के लिए सेना की खिंचाई की और उसे अपना रवैया बदलने और ऐसे मामलों में judicial order पारित होने का waite नहीं करने को कहा. court ने निर्देश दिया कि महिलाएं NDA में प्रवेश के लिए exam में बैठ सकती हैं, जो 5 सितंबर को निर्धारित है. court ने कहा कि Entry आदि उसके अंतिम आदेश के Subordinate होंगे. पीठ ने कहा कि NDA में महिलाओं के लिए बार नहीं बना सकते |

For readers


नमस्कार दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और कृपया इस साइट के सभी पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें धन्यवाद

एसे ही लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें|👇👇👇👇👇


Most popular post






Post a Comment

0 Comments