B.voc Course Details in Hindi | Updaterj

B.voc Course Details in Hindi | B.voc कोर्स कि जानकारी हिंदी में |What is B.Voc | B.Voc क्या है | B.Voc Full Form.

आज कि इस पोस्ट में हम B.voc Course Details in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं । इस पोस्ट में हमने एक स्नातक डिग्री कोर्स b.voc से संबंधित हर प्रकार की जानकारी विस्तरित रूप में दी है। 

जो भी छात्र एवं छात्रा जो B voc Course में स्नातक की डिग्री लेने में दिलचस्पी रखते हैं। उनके लिए इस डिग्री से संबंधित निम्न महत्वपूर्ण बातों को जानना जरूरी है। जैसे:

  • B.voc कोर्स क्या है
  • Bvoc Full Form क्या है
  • B.voc कोर्स कितने समय का होता है
  • B voc Course Fees कितनी है
  • B voc Course कितने प्रकार का होता है
  • बी वोक कोर्स करने के फायदे क्या है
  • b.voc कोर्स की सैलरी कितनी होती है


B.Voc. क्या है? B.voc फुल फॉर्म क्या होता है एवं इसकी जानकारी:


bvoc-course-details-in-hindi
B.voc course details in Hindi 



हमारी भारतीय शिक्षा प्रणाली में ही नहीं अपितु विश्व भर में विभिन्न प्रकार के प्रक्षिण कोर्स प्रचलित है उन्ही मे से एक है B.Voc course, इसकी b.voc full form (Bachelor in vocation) होती है यह कोर्स एक Graduation कोर्स है जिसको करने के लिए समयावधि 3 वर्ष है ।

जिसका उद्देश्य आज के युवाओं को एक बेहतर प्रशिक्षण एवं शिक्षा देने का है यह कोर्स स्किल इंडिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत शुरू किया गया है 

यह कोर्स एक बहुवैकल्पिक कोर्स है जिसमें कैई प्रकार के विषय सम्मिलित हैं जैसे: Entrepreneurship development, Hotel Management, Metal Construction, Healthcare Skills आदि में यह कोर्स किया जा सकता है


Bachelor in vocational कोर्स भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक डिग्री कोर्स है । जिसके अन्तर्गत भारतीय युवाओं को करीब 70% स्किल और 30% सामान्य शिक्षा की जानकारी दी जाती है ।

इस कोर्स के अंतर्गत हर वर्ष छात्रों को 6 महीने यूनिवर्सिटी में और बाकी 6 महीने इंडस्ट्री में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है

इस प्रकार के कोर्सेज का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार के औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है और युवाओं को एक बेहतर प्रशिक्षण के साथ साथ विभिन्न प्रकार के आधुनिक क्षेत्रों में कार्य करने के लिए आवश्यक ज्ञान एवं शिक्षा प्रदान करना है । जिसके अनुसार भविष्य में उनके भीतर छिपे हुए हुनर को विकसित कर उन्हें एक काबिल व्यक्ति बनाया जा सके ।


Qualifications of b.voc course (बी.वाॅक कोर्स के लिए योगयता) क्या होनी चाहिए:


Qualifications of b.voc courses
Qualifications of B.voc course 


इस प्रकार के डीग्री कोर्स को करने के लिए छात्रों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 2 वर्षीय ITI कोर्स अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी Bachelor of Vocational कोर्स के लिए योग्य माने जाते है ।

इसके अतिरिक्त कुछ Subjects के लिए आपकी स्ट्रीम उस सब्जेक्ट से संबंधित होना भी अनिवार्य होता है ।

Bachelor vocational course के लिए admission हर साल जुलाई के महीने में होता है, किन्तु इसके लिए आपको एक internship exam देना आवश्यक है। यह internship exam पास होने वाले विद्यार्थियों का ही एडमिशन यूनिवर्सिटी में लिया जाता है 


इसके अतिरिक्त कुछ कुछ प्राइवेट संस्थाऐं भी है जिनमें छात्रों के लिए डारेक्ट एंट्री का भी विकल्प मौजूद होता है


B.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से हैं :-


B.voc जैसे डीग्री कोर्स की अगर हम बात करे तो इसके अंतर्गत बहुत सारे कोर्स आते है, जिनका चयन आप अपनी योग्यता के अनुसार कर सकते हैं और अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते है ।


इसके अंतर्गत कोर्स (b.voc subjects)निम्न प्रकार है :-


  1. Paramedical and Health Administration
  2. Organic Agriculture
  3. Automobile
  4. Printing and Publication
  5. Retail Management
  6. Food Science
  7. Food Processing and Quality Management
  8. Health Care
  9. Medical Lab Technology
  10. Hospitality and Tourism
  11. Web Technologies
  12. Data Analytics
  13. Software development
  14. Applied Computer Technology 
  15. Animation
  16. Theatre and Acting
  17. Refrigeration & Air-Conditioning
  18. Tea Husbandry & Technology
  19. Soil and Water Conservation
  20. Fashion Technology and Apparel Designing
  21. Beauty & Wellness
  22. Green House Technology
  23. Interior design

उपरोक्त दिए गए विषय इस कोर्स के अंतर्गत आते हैं जिनका चयन करके आप अपने सपनों को साकार कर सकते है ।


B.Voc की विषेशताएं क्या है |Specifications of B.Voc ?


उपरोक्त विवरण के अनुसार B.Voc कोर्स एक तीन साल का कोर्स होता है। जिसमें प्रवेश आप दसवीं के बाद आई.टी.आई करने के बाद या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप यह कोर्स करते है 

इसके अतिरिक्त हम इस कोर्स से संबंधित जानकारी के बारे में बात करें तो इस कोर्स के अंतर्गत 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर के अंतर्गत आपको एग्जाम देना होता है 

इसके अतिरिक्त आपको हर सेमेस्टर के एग्जाम पास करने के बाद में एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसके आधार पर आप अपने कौशल को प्रदर्शित कर सकते हैं 

इसके अतिरिक्त इस कोर्स की एक विशेष खासियत यह है कि अगर आप किसी भी कारण से प्रथम वर्ष में यह कोर्स को छोड़ देते है तब भी आपको एक डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है और इस कोर्स को आप बिच में भी छोड़ देते है तब भी आपकी डिग्री अधूरी नहीं मानी जाएगी ।


इसके अतिरिक्त मान लीजिए अगर आप इस कोर्स को दो साल बाद में छोड़ देते है तब आपको एक एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा और वही इसके अलावा अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यानी तीनों साल की पढ़ाई को पूरा करेंगे तो आपको एक ग्रेजुएशन की डिग्री दि जाएगी, जिसके आधार पर आप एक बेहतरीन जोब पा सकते हैं जो आपके भविष्य के लिए काफी फायदेमंद होगी।


B.voc के लिए कोर्स फीस कितनी लगती है ?


इस कोर्स के अंतर्गत आप अगर इस कोर्स की फीस की बात करें तो यह अपने-अपने कॉलेज पर निर्भर करती है, अगर Average में बात करें तो यह मिनिमम 10,000 से लेकर 2,00000 रूपये तक हो सकती है । यह फिस आपके द्वारा चुने गए कॉलेज एवं आप के विषय पर निर्भर करता है ।


क्या B.voc में Scholarship भी मिलती है? : 


अगर इस कोर्स में स्कोलरसिप कि बात करें तो इस प्रकार के कोर्स के लिए भारत सरकार मेधावी छात्रों को कई विषेश प्रकार की स्कोलरसिप का विकल्प भी देती है ।

इस कोर्स के अंतर्गत 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को और इसके अतिरिक्त 75% अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं की ट्यूशन फीस माफ की जाती है 

वहीं शहीद जवानों की शहादत का सम्मान करते हुए, उनके बच्चों को भी 100% ट्यूशन फीस में छूट मिलती है 


B.Voc कोर्स एवं अन्य engineering courses में क्या भिन्नता है:


बैचलर ऑफ वोकेशन ( B.Voc) कोर्स का syllabus, engineering जैसी सामान्य डिग्री के syllabus से काफी अलग टाईप का होता है ।

अगर एक हिसाब से देखें तो एक B.Tech की डिग्री 4 साल में पूरी होती है वहीं अगर B.Voc की बात करें तो यह डीग्री तीन साल में ही पूरी हो जाती है । जो एक समय कि बचत के साथ एक बेहतरीन विकल्प है 

इसके अतिरिक्त आप B.Voc कोर्स के लिए enroll करने के बाद में आप कभी भी कोर्स को बिच में छोड़ कर दुबारा जॉइन कर सकते हैं इसके लिए आपको प्रारंभ से विषेश प्रक्रिया को दोहराना नहीं पड़ता है

यानी अगर आप किसी कारण से B.Voc कोर्स कि स्टडी को पूरी नहीं कर सकते तो उस परिस्थिति में आप एक वर्षीय डिप्लोमा अथवा दो वर्षीय एडवांस डिप्लोमा भी कर सकते है, जो आपके लिए एक बेस्ट विकल्प से कम नहीं होगा ।

इसके अतिरिक्त B.Voc कोर्स के पाठ्यक्रम में छात्र व छात्राओं को विभिन्न प्रकार के कोर्स के विकल्प मिल जाते हैं, जबकि B.Tech जैसे कोर्स में विषय लिमिटेड होते हैं । इसलिए इस कोर्स से बेहतर, आज के युवा जो कम समय में एक बेहतरीन मुकाम हासिल करना चाहते हैं उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है 


B.voc कोर्स करने के बाद इन पदों पर आसानी से जॉब पा सकते हैं :

  1. Technical expert 
  2. Accountant 
  3. Beautician
  4. Photo technician
  5. Theater Expert 
  6. Computer operator 
  7. Stage Expert, etc 


इन सबके अतिरिक्त B.voc मे आप जिस तरह के कोर्स को चुनते हैं उससे रिलेटेड फील्ड में जॉब पा सकते हैं ।


क्या हैं बी.वाॅक कोर्स करने के फायदे? :


B.Voc एक डीग्री कोर्स है जिसमें ज़्यादा कोर्सेज के विकल्प होने की वजह से युवाओं को अपनी मनपसंद के क्षेत्र में काम को सीखने और नौकरी करने का अवसर भी मिल जाता है ।

इसके साथ ही पढ़ाई करने के साथ-साथ रूपए कमाने के लिए भी मौका मिल जाता हैं जिससे युवाओं कि इच्छा शक्ति एवं मनोबल बढ़ता है और अच्छी skill and knowledge की जानकारी की वजह से उनमें खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए एक प्रेरणा जाग्रत होने लगती है 

आजकल के समय में एक शिक्षित एवं कौशल उम्मीदवार की तलाश देश विदेश कि सभी कंपनीयों को होती है, इसलिए बैचलर ऑफ वोकेशन कोर्सेज युवाओं को न केवल देश में ही बल्कि विदेश में भी नौकरी करने के काबिल बनाती है, जो उनके लिए एक आत्मसम्मान कि बात है 

इस प्रकार की वोकेशनल एजुकेशन आजकल के युवाओं को अपनी ड्रीम जॉब पाने का विषेश अवसर प्रदान करती हैं ताकि वो अपनी मनपसंद की जॉब में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर और अपने हुनर के बलबूते एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं 


B.Voc करने के बाद सैलरी कितनी होगी :-


आजकल के जीवन में हर कोई युवा यही सोचता है कि वह एक अच्छी डिग्री प्राप्त करने के बाद में एक अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी प्राप्त कर सकें । ऐसे में B.voc करने के बाद में आपकी प्रारंभ में तनख्वाह 15,000 से 20,000 होती है। बाकी यह आपकी नोलेज पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप को कार्य करने कि कितनी जानकारी है और आप कितने कुशल worker है फिर उसके आधार पर आपकी तनख्वाह बढ़ाई जाती है 


निष्कर्ष :

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल B.Voc क्या है ? जरूर पसंद आया होगा। जैसा कि आप सभी जानते है कि आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में एक अच्छी नौकरी पाना कितना मुश्किल काम है। इसके साथ ही आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही जरूरी है


अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिसमें आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकें है, तो आपके लिए बेचलर इन वोकेशन ही सबसे बडीया है। हम उम्मीद करते है आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस कोर्स के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो गई होगी। किन्तु अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का कोई प्रश्न हो तो आप हमे कमैंट्स के माध्यम से बता सकते है। धन्यवाद 




Post a Comment

0 Comments