Indian navy : नोसेना में जाने का सुनहरा मौका....

Indian Navy Recruitment 2021:indian navy  में इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें apply, सुनहरा मौका.... Don't forget it. 


Indian Navy Recruitment 2021: join indian navy. 


Update Navy


Indian Navy Recruitment 2021:

Indian navy में उम्मीदवारों को class 10th और iti exam में प्राप्त अंकों के आधार पर shortlisted किया जाएगा।

Indian Navy Recruitment 2021:इन पदों पर होगी भर्ती.... मौका ना गवाएं... 

 भारतीय नौसेना, अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि ब्लेयर ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक notification जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित फॉर्मेट में 1 अक्टूबर तक या उससे पहले off line mode में आवेदन कर सकते हैं।

कुल 230 पदों पर कि जाएगी भर्ती:

इस प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 230 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें electrician के 18 पद, fiter के 13 पद, Macenics के 6 पद, secretariat assistant के 2 पद, plmbar के 6 पद, computer operator और programming assistant के 20 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त board से 50% अंकों के साथ कक्षा 10th पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड से 65% अंकों के साथ ITI होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की hight 150 cm और उनका वज़न 45 kg होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 21 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।


Apprentice पदों पर भर्ती के लिए candidate को कक्षा 10th और iti परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर shortlisted किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें writen exam और interview round से गुजरना होगा। फिर उम्मीदवारों को तय समय के अंदर medical examination certificate भी जमा करना होगा। बता दें कि apprentice पदों पर selected उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार निर्धारित दरों पर स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।


All candidates इन पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन  और अन्य आवश्यक दस्तावेज एडमिरल सुपरिटेंडेंट, अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नेवल शिप यार्ड, नेवल बेस, कोच्चि – 682004 पर 1 October तक भेज सकते हैं। apply करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।

आवश्यक सुचना कृपया यह जानकारी online source  के आधार पर दि जा रही हैं |आप एक बार इसकी जाँच official site  पर अवश्य करें |


हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए क्लिक करें


Releted vacancy's


Income tax department vacancy's

Indian Army vacancy's


Post a Comment

0 Comments