Rourkela Steel Plant Recruitment Notification Out

राउरकेला स्टील प्लांट के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन , यहां से जाने सम्पूर्ण जानकारी 

Rourkela Steel Plant Recruitment Notification Out : काफी समय से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने राउरकेला स्टील प्लांट के लिए Asst. Manager & Operator Cum Technician Recruitment 2022 का विज्ञापन जारी किया है। इस विज्ञापन से संबंधित जानकारी जैसे : राउरकेला स्टील प्लांट भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?, आवेदन शुल्क, सलेक्शन प्रोसेस से संबंधित कम्प्लीट जानकारी इस पोस्ट में दि गई है। इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें एवं यहां कुछ लिंक दिए गए हैं जिनकी सहायता से आप स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड कि आफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं एवं एप्लाई कर सकते हैं ।

Rourkela Steel Plant Recruitment
Rourkela Steel Plant recruitment 

Rourkela steel plant Recruitment 2022 , Apply online, Application Brief Information 

Raurkela Steel Plant Recruitment information : भारत में स्टील बनाने वाली अग्रणी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) कि ही इकाई है, राउरकेला इस्पात प्लांट जिसके द्वारा 29/08/2022 को एक विज्ञापन जारी किया गया। जिसके अनुसार इस कंपनी में विभिन्न पोस्ट जैसे : सहायक प्रबंधक, ऑपरेटर-सह-तकनीशियन, खनन फोरमैन, सर्वेयर, फायर ऑपरेटर, फायरमैन-कम-फायर, इंजन चालक , माइनिंग मेट, परिचारक-सह-तकनीशियन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अतः जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वह अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन पत्र जमा कर दें। अधिक जानकारी हेतु आफिशीयल नोटिफिकेशन देखें, इस पोस्ट से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए गए हैं। आप इनकी मदद से आवेदन कर सकते हैं, नोटिफिकेशन देख सकते हैं एवं आफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं ।

Lampi virus क्या है। जानिए इसके लक्षण एवं उपचार तथा यह कैसे फैलता है

SAIL Rourkela Recruitment Important dates

  • Application Start : 06/09/2022
  • Application End. : 26/09/2022

Form fee 

  • Gen/OBC/EWS : 700, 500, 200 Post waise.
  • ST/SC/PH : 200, 150, 100 Posts waise.

Note : फिस पेमेंट संबंधित पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख जिसका लिंक निचे दिया गया है।

Age limit :

  • Minimum Age : 18 yrs .
  • Maximum Age : 28-30 yrs Post waise.

 Qualifications

  • Post Graduate/ Graduate in Related Stream.
  • Diploma & ITI in Related Trade.

Vacancy Details total 333 posts

Post Name Total posts Eligibility criteria
Asst. Manager
(Safety) (E-1)
08 B.E./B.Tech. in recognized
University/Institution and having
practical experience of working in a factory.
Degree in Engineering.
(1) Possess PG Degree or Diploma
in Industrial Safety
recognized by State Government.
(2) Has adequate knowledge in Odia language.
Operator-cum-
Technician (Boiler
Operation) (S-3)
39 Matriculation with 03 yrs Diploma in
Engineering in any discipline from
Govt. recognized institute.
First Class Boiler Attendant
Certificate of Competency
Mining Foreman
(S-3)
24 Matriculation with 03 yrs Diploma in
Mining from a Govt. recognized Institute with valid
Mines Foreman Certificate of
Competency from DGMS under MMR,
1961 (For Metalliferous Mines)
01 year experience in relevant field.
Surveyor (S-3) 05 Matriculation with 03 yrs Diploma in
Mining or Diploma in Mining & Mines’ Survey
from a Govt. recognized institute and
possessing valid Mines
Surveyor’s Certificate of Competency from
DGMS under MMR (For Metalliferous Mines)
01 year experience in relevant field.
Operator-cum-technician
(Trainee) (S-3)
55 Matriculation with 03 yrs Diploma in
Mechanical/
Metallurgy/ Civil/ Electrical/
Electronics/ Electronics &
Telecommunication
from Govt. recognized institute
Fire Operator
(Trainee) (S-3)
25 Graduation in any stream / 03 yrs
Diploma in any discipline from
Govt.recognized University/Institute.
Sub Officer Course from National
Fire Services College, Nagpur or
Graduate-ship examination of the
Institute of Fire Engineers .
Valid HMV Driving License
Fireman-cum- Fire
Engine Driver
(Trainee) (S-1)
36 Matriculation with valid HMV.
Driving License.
01 year post qualification experience
Mining Mate
(S-1)
30 Matriculation with valid Mines’ Mate
Certificate of Competency from DGMS
under MMR, 1961 (For
Metalliferous Mines)
1 year experience in relevant field
after obtaining Mines’ Mate
Certificate of Competency
Attendant-cum-
Technician
(Trainee) (S-1)
80 Matriculation with ITI in Fitter/Electrician
/Machinist from
Govt. recognized institute.
Attendant-cum-
Technician
(Trainee) (HMV)
(S-1)
31 Matriculation with valid HMV Driving/
Transport License or equivalent with
1 year Preference will be given to the
candidate having experience in Heavy
Earth Moving Machinery.
 

How Can Apply online form

राउरकेला इस्पात प्लांट भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?से संबंधित जानकारी निचे दि गई है । आवेदन करने के लिए सभी बिंदुओं का अनुसरण करें।

  1. सबसे पहले आपको राउरकेला इस्पात प्लांट के लिए आवेदन हेतु SAIL लिंक कि अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा । जिसका लिंक हमने निचे दिया है।
  2. यहां पर जाने के बाद आपको मेनू बार में जाना है, वहां पर कैरियर आप्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा आपको इसमें निचे कि तरह स्क्रोल करना है।
  4. अब आपको निचे दिय गए लिंक कि सहायता से यहां पर रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन के लिए एक मान्य ईमेल पता एवं मोबाइल नंबर डालें 
  5. इसके बाद आपके मोबाइल एवं ईमेल पर एक संदेश साइट के माध्यम से भेजा जाएगा, जिसमें आपका लॉग इन पासवर्ड एवं आपका यूज़र नाम आता है।
  6. आपको इस यूज़र नाम एवं पासवर्ड कि मदद से लाॅग इन करना है। लाॅग इन हाने पर आपके सामने एक फोर्म खुलेगा ।
  7. आपको इस फोर्म में पूंछी गई जानकारी जैसे: आपका नाम, पिता का नाम, फोटो एवं डोक्युमेंटस, डीग्री व एन सी वी टी सर्टिफिकेट आदि। कि jpg.फाइल इस फोर्म में अपलोड करना है।
  8. फोर्म कम्प्लीट भरने के बाद आपको इसका प्रिव्यू करके देख लेना है, अगर फोर्म भरते वक्त कोई ग़लती हुई है तो उसे ठीक करें। 
  9. अब लास्ट स्टेप्स में आपको इस फोर्म से संबंधित फिस का भूगतान करना है। 
  10. सभी प्रोसेस कम्प्लीट करने के बाद इस भरे हुए फोर्म को सबमिट करना है एवं इसका एक प्रिंट आउट निकाल लेंना है। क्योंकि यह जरूरी होता है 


Important Links

Apply online.      : Click here 

Notification        : Click here 

Official website  : Click here 







Post a Comment

0 Comments