Rajasthan CET Graduation Level Recruitment 2022

Rajasthan CET Graduation Level Recruitment 2022 के लिए आनलाइन आवेदन शुरू, जल्द करें आवेदन

Rajasthan CET भर्ती परीक्षा 2022 : राजस्थान के ग्रेजुएशन कम्प्लीट उम्मीदवारों को सुचित किया जाता है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा Rajasthan CET Graduation Level Recruitment 2022 का विज्ञापन जारी किया जा चुका है, इस विज्ञापन के अनुसार राजस्थान में ग्रेजुएशन लेवल पर कुल 2996 पदों पर भर्तीयां कि जाएगी 

Rajasthan CET Recruitment 2022
Rajasthan CET Recruitment 2022

जिनमें, प्लाटून कमांडर भर्ती 2022, जिलेदार भर्ती 2022, पटवारी भर्ती 2022, कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 2022, तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती 2022, पर्यवेक्षक (महिला अधिकारीता) भर्ती 2022, पर्यवेक्षक भर्ती 2022, उप-जेलर भर्ती 2022, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड -२ भर्ती 2022 आदि सामिल है, अतः राजस्थान के ग्रेजुएट उम्मीदवार इस मौके का फायदा उठाये और अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर दें, इस भर्ती से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी निचे संक्षेप में दि गई है, जिसका अनुसरण आप स्वयं करें।

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग कि भर्ती परीक्षा 2022 सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में 

उपरोक्त विवरण को पढ़ने के बाद अब आपके दिमाग में कुछ सवाल उठ रहे होंगे जैसे : राजस्थान  सीईटी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें, राजस्थान  सीईटी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती के लिए फिस कितना लगता है, राजस्थान समान पात्रता परीक्षा के लिए कब तक आवेदन किये जा सकते हैं आदि, तो आप बिल्कुल भी फ़िक्र नहीं करें इस पोस्ट में आप के सभी सवालों के जवाब संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा दि जा रही है जो निम्न प्रकार है

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

सबसे पहले हम इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां जान लेते हैं, तो इस भर्ती हेतु आवेदन 22/09/2022 से प्रारंभ होकर 21/10/2022 तक चलने वाले हैं, इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क जमा करने कि अंतिम तिथि 21/10/2022 निर्धारित है, इसके अलावा इस भर्ती से संबंधित परिक्षा कि अगर हम बात करें तो यह मुख्यत जनवरी 2023 तक हो सकती है।

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा आवेदन शुल्क कैटेगरी वाइज

अब हम इस भर्ती से संबंधित आवेदन शुल्क कि बात करें तो यह विभिन्न कैटेगरीयों हेतु भिन्न भिन्न रखा गया है जैसे: सामान्य वर्ग एवं ओबीसी वर्ग हेतु 450₹, ओबीसी नाॅन क्रिमिलेअर हेतु 350₹, तथा एसटी, एससी के लिए 250₹ रखा गया है। इस फिस का भुगतान आप ई चालान, नेटबैंकिग, डेबीट कार्ड या इ मित्र के माध्यम से भी कर सकते हैं

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित आयु सीमा

अब अगर हम इस भर्ती से संबंधित आयु सीमा कि अगर बात करें तो यह विभिन्न पदों के आधार पर भिन्न भिन्न रखी गई है, यह 18-40 के बिच रखी गई है, इसके अलावा इनमें छुट का प्रावधान भी किया गया है जो विभिन्न कैटेगरी वाइज रखा गया है इसके लिए आप नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

सीईटी ग्रेजुएशन लेवल राजस्थान भर्ती हेतु योग्यता

अब अगर हम इस भर्ती से संबंधित योग्यता कि अगर बात करें तो यह ग्रेजुएशन लेवल रखी गई है, जिसमें विभिन्न पदों के अनुसार भर्ती होनी है

राजस्थान सीईटी भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक  हमने निचे दिए हैं, आप इनकी सहायता लेकर आवेदन कर सकते हैं और Rajasthan Staff Selection Board Official website पर भी जा सकते हैं।

Important Dates :

  • Apply online Start    : 22/09/2022
  • Apply online End     : 21/10/2022
  • Fee Payment Last Date : 21/10/2022
  • Exam Dates.   : January 2023

Age limit :

  • Minimum Age limit : 18-21 Years
  • Maximum Age limit : 40 Years 
Age Relaxation Extra as per Rajasthan Graduation Level Recruitment Rules.

Qualifications Details

Bachelor Degree in any Recognized University in India

Vacancy Details 

Post Name Qualifications Details
Platoon Commander Graduation Degree in any
Recognized University in
India.
Ziledar Graduation Degree in any
Recognized University in
India.
Patwari Bachelor Degree in Any Stream
with O Level OR COPA OR DPCS
OR Degree / Diploma in
Computer Science / Application
OR Engineering Degree.
Junior Accountant Degree / CA with O Level Exam
Passed OR COPS . CPCS OR Degree
Diploma in Computer Sciecne /
Computer Application / IT OR
Diploma in Computer Science and
Electronics / IT OR Certficate Court in
Information Technology NCT Rajasthan.
Tehsil Revenue Accountant Degree / CA with  O Level Exam
Passed OR COPS . CPCS OR Degree
Diploma in Computer Sciecne /
Computer Application / IT OR Diploma
in Computer Science and Electronics
/ IT OR Certficate Court in Information
Technology NCT Rajasthan.
Supervisor Women
Empowerment
Graduation Degree in any
Recognized University in
India
Supervisor Graduation Degree in any
Recognized University in
India
Deputy Jailor Graduation Degree in any
Recognized University in
India
Hostel superintendent
Grade 2
Graduation Degree in any
Recognized University in
India

Rajasthan DST Total posts 2996 Vacancy wise Details 

Post Name Total posts
Platoon Commander 43
Ziledar NA
Patwari 272
Junior Accountant 1923
Tehsil Revenue Accountant 198
Supervisor Women
Empowerment
176
Supervisor NA
Deputy Jailor 49
Hostel superintendent
Grade 2
335


How to Apply online form for Rajasthan CET Recruitment 2022

How to Apply online form for RSMSSB Graduation Level Vacancy? से संबंधित जानकारी निचे दि हुई है, आनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार आफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें

  1. सबसे पहले आपको इसकी आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, आफिशियल वेबसाइट का लिंक हमने निचे दिया है आप वहां से भी डायरेक्टर जा सकते हैं
  2. इसके बाद आपको यहां ऊपर हेडर में लॉग इन का ओप्शन दिखाई आपको इस पर क्लिक करना है
  3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे जारी वैकेंसीयों को दिखाया होगा
  4. अब आपको इस भर्ती से संबंधित एप्लाई लिंक पर क्लिक करना है
  5. इसके बाद आपके सामने Rajasthan SSO कि आफिशियल वेबसाइट खुलेगा
  6. आपको सबसे पहले यहां रजिस्ट्रेशन करना है, यदि आपने पहले नहीं किया है तो
  7. इसके बाद आपको इसमें लॉग इन करना होगा, और फोर्म खुलने पर पूंछी गई जानकारी सही तरीके से भरनी है
  8. इसके बाद आपको इसका प्रिव्यू करके देखना है
  9. इसके बाद आप इस भर्ती हेतु फिस का भूगतान करें
  10. सभी प्रोसेस कम्प्लीट हो जाने पर आपको इस फोर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है 

Some Important links 

यह भी पढ़ें :





Post a Comment

0 Comments