IOCL Apprentice Recruitment 2022 : इंडियन ऑयल एप्रेंटिस भर्ती जानकारी हिंदी में

IOCL Indian Oil Apprentice Online form 2022, Notification, Application Dates Or How To Apply info.

Indian Oil Apprentice Recruitment 2022 : इंडियन ऑयल कि एप्रेंटिस भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को सुचित किया जाता है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा Indian Oil Apprentice Recruitment 2022 का विज्ञापन जारी किया जा चुका है, इस विज्ञापन के अनुसार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में एप्रेंटिस के लिए कुल 1535 पदों पर भर्तीयां कि जाएगी, उम्मीदवार अवसर का फायदा उठाये और अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर दें, इस भर्ती से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी निचे संक्षेप में दि गई है 

इंडियन ऑयल अप्रेंटिस भर्ती 2022
इंडियन ऑयल अप्रेंटिस भर्ती 2022


इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड एप्रेंटिस भर्ती 2022

उपरोक्त विवरण को पढ़ने के बाद अब आपके दिमाग में कुछ सवाल उठ रहे होंगे जैसे : इंडियन ऑयल एप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें, इंडियन ऑयल एप्रेंटिस भर्ती के लिए फिस कितना लगता है, इंडियन ऑयल एप्रेंटिस के लिए कब तक आवेदन किये जा सकते हैं आदि, तो आप बिल्कुल भी फ़िक्र नहीं करें इस पोस्ट में आप के सभी सवालों के जवाब संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा दि जा रही है जो निम्न प्रकार है

इंडियन ऑयल एप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

सबसे पहले हम इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां जान लेते हैं, तो इंडियन ऑयल भर्ती हेतु आवेदन 24 सितंबर से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर तक चलने वाले हैं,इसके अलावा इस भर्ती से संबंधित परिक्षा कि अगर हम बात करें तो यह मुख्यत नवंबर 2022 में होगी ।

इंडियन ऑयल एप्रेंटिस भर्ती आवेदन शुल्क

अब हम इस भर्ती से संबंधित आवेदन शुल्क कि बात करें तो यह विभिन्न कैटेगरीयों हेतु शुन्य रखा गया है

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा निर्धारित आयु सीमा

इस भर्ती से संबंधित आयु सीमा 18 - 24 वर्ष रखी गई है, इसके अलावा इसमें छुट का प्रावधान भी किया गया है जो विभिन्न कैटेगरी वाइज रखा गया है इसके लिए आप नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एप्रेंटिस भर्ती हेतु योग्यता

इस भर्ती से संबंधित योग्यता कि अगर बात करें तो यह 10+2 व डिप्लोमा तथा ग्रेजुएशन लेवल रखी है, जिसमें विभिन्न एप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती होनी है

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एप्रेंटिस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक  हमने निचे दिए हैं, आप इनकी सहायता लेकर आवेदन कर सकते हैं और इसके साथ ही Indian Oil Corporation limited कि official website पर भी जा सकते हैं।

IOCL Apprentice Recruitment Important Dates :

  • Apply online Start : 24 Sep 2022
  • Apply online End   : 23 Oct 2022
  • Admit card download : 1 Nov. 2022
  • Exam Dates :       06 November 
  • Result Declared On : 21 November
  • Document verification : 28 Nov.- 7 Dec. 

Age limit For IOCL Apprentice Vacancy :

  • Minimum Age limit : 18 Years 
  • Maximum Age limit : 24 Years 
आयु में छुट का प्रावधान है, जो कैटेगरी वाइज निर्धारित है, अधिक जानकारी हेतु ऑफिशीयल नोटिफिकेशन देखें Indian Oil official Notification

Qualifications Details For IOCL Apprentice 

  • 10+2 Or Diploma in Related Trade.
  • Bachelor Degree in any Recognized University in India

IOCL Vacancy Details Qualifications waise

Post Name Eligibility criteria
Data entry operator Fresher
(Trade Apprentice)
10+2 intermediate Passed
from a Recognised Board.
Secretariat assistant
(Trade apprentice)
Bachelor Degree BA/B.sc/B.com
From a Recognised University.
Accountant (Trade Apprentice) Bachelor Degree in Commerce in
any Recognized University
Fitter (Machanical)
(Trade Apprentice)
Class 10 high school with 2
year ITI in fitter
Data entry operator (skill certificate)
(Trade Apprentice)
10+2 intermediate Passed with
Skill certificate holder in Domestic
Data entry operator.
Machanical Technician Apprentice Diploma in Machanical Engineering
In any Recognized institute in India.
Electrical Technician Apprentice Diploma in Electrical Engineering
In any Recognized institute in India.
Instrumentation (Technician Apprentice) Diploma in instrumentation/
instrumentation & electronics/
Instrumentation & Control
Engineering in any Recognized
Institute in India.
Boiler Machanical Trade Apprentice Bachelor Degree in Science
B.sc(PCM/Industrial Chemistry).
Attendant operator Chemical Plant
(Trade Apprentice)
Bachelor Degree in Science
B.sc(PCM/Industrial Chemistry).
Chemical (Technician Apprentice) Diploma in Chemical Engineering/
Refinery & Petro chemical engineering
In any Recognized institute in India.

IOCL Apprentice Vacancy Details Total posts 1535

Post Name Total Posts
Data entry operator Fresher
(Trade Apprentice)
41
Secretariat assistant
(Trade apprentice)
39
Accountant (Trade Apprentice) 45
Fitter (Machanical)
(Trade Apprentice)
161
Data entry operator (skill certificate)
(Trade Apprentice)
32
Machanical Technician Apprentice 163
Electrical Technician Apprentice 198
Instrumentation (Technician Apprentice) 74
Boiler Machanical Trade Apprentice 54
Attendant operator Chemical Plant
(Trade Apprentice)
396
Chemical (Technician Apprentice) 332
 

How to Apply online form for IOCL Apprentice Recruitment 2022

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें? से संबंधित जानकारी निचे दि जा रही है, कृपया फोर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन जरूर देखें।

  1. सबसे पहले आपको इसकी आफिशियल वेबसाइट https://www.iocrefrecruit.in पर जाना है ।
  2. यहां पर आने पर आपके सामने कुछ नोटिफिकेशन एवं एप्लाई आनलाइन से संबंधित लिंक देखने को मिलेंगी
  3. आपको इनमें से एप्लाई वाले , आप्शन पर क्लिक करना है, यह आपको अगले पेज पर ले जाएगा 
  4. अब यहां इस पेज पर आपको इस भर्ती से संबंधित विभिन्न विभागों कि डिटेल्स देखने को मिलेंगी
  5. इसके बाद आपको इनमें से एक विकल्प को चुनना है, इसके पश्चात नीचे दिए गए प्रोसिड बटन पर क्लिक करना है
  6. अब यहां पर आपको विभिन्न रिफाइनरी जो इस भर्ती से संबंधित है कि जानकारी देखने को मिलेंगी
  7. अब आपको इनमें से किसी एक रिफाइनरी को चुनना है, जहां से आप आवेदन करने वाले हैं
  8. रिफाइनरी चुनने के बाद आपको निचे दिए गए प्रोसिड बटन पर क्लिक करना है
  9. इसके बाद आपके फोर्म भरने कि प्रक्रिया शुरू होगी, यहां पर आपको इस फोर्म में आपकी बेसिक जानकारी भरनी है 
  10. इसके बाद में आपको आपको अपनी योग्यता संबंधित जानकारी भरनी है, जो आपने हाल ही में क्लियर कि हो
  11. इसके बाद आपको कुछ एक्सपिरियंस से संबंधित जानकारी भरनी है, जिस भी क्षेत्र में आपने प्राप्त किया है, आप फ्रेशर भी चुन सकते हैं 
  12. उपरोक्त विवरण पूर्ण करने के बाद में आपको इस फोर्म को सब्मिट करना है
  13. इसके बाद में आप को इस फोर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है, इसी में फोर्म से संबंधित विवरण होता है, जो आपके रहता है।

Some Important links 

Some Details Links
Apply online Form Click here for info.
Notification Details Click here for info.
Official website link Click here for info.

Post a Comment

0 Comments