PMSYM- Yojana - All new update

खुशखबरी! खुशखबरी! खुशखबरी! अब indian Government देगी मजदूरों को हर महीने 3,000 रुपये पेंशन! यदि आप कि उम्र भी है 18-40 तो जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन....!! 




(PMSYM) Yojana प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Mandhan Yojana) के अनुसार पटरी पर रेहड़ी लगाने वालों, रिक्शा चलाने वालो, भवन निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों आदि को पेंशन दिया जाएगा | अगर आप भी है इनमें से एक तो एसे करें Registration पूरी जानकारी हिंदी में|


Indian Govt.ने मजदूर युवाओं के बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है मजदूर भाइयों को अब बुढ़ापे के खर्चे के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है सरकार द्वारा चलाइ गयी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Mandhan Yojana) असंगठित क्षेत्र के मजदूरों भाइयों के लिए एक बेहतर योजना है इसके अनुसार पटरी पर रेहड़ी लगाने वाले, रिक्शा चलाने वाले, भवन निर्माण कार्य करने वाले मजदूर और इसी तरह के अनेक अन्य मजदूरी के कार्यों में लगे non-formal sector से जुड़े मजदूरों को पेंशन दि जाएगी | सरकार इस योजना के तहत पेंशन की गारंटी देती है इस योजना के अनुसार आप रोजाना बस 2 रुपये बचाकर 3000₹/ महिना या सालाना 36000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं | 

भ्रष्टाचार जैसी बड़ी बाधा से निपटने के लिए आप भी बडायें एक कदम यहाँ क्लिक करें और प्रतिज्ञा लेवें |

More about this skim... 

इस skim को शुरू करने पर आपको हर महीने 55 रुपए जमा करना होंगे | यानी 18 वर्ष की आयु वाले युवा रोजाना करीब 2 रुपये बचाकर आप सालाना 36000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं | 40 साल की आयु वाला अगर कोई व्यक्ति इस skim को शुरू करेगा तो उसे हर महीने 200 रुपए जमा कराने होंगे, 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी 60 साल के बाद आपको 3000 रुपये महीना या 36000 रुपये साल की पेंशन मिलेगी | जिसका आप 60 वर्ष पूरे होने के बाद लाभ उठा सकते हैं यह योजना गरीब युवाओं के लिए हैं|


Skim के लिए जरूरी दस्तावेज :-

इस yojna का लाभ लेने के लिए आपके पास saving bank account और आधार कार्ड होना जरूरी है योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 40 साल के मध्य होनी चाहिए|

इस योजना के लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में पंजीकरण करवाना होगा| कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में पोर्टल पर श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं सरकार ने इस योजना के लिए वेब पोर्टल बनाया है इन सेंटर्स के जरिये online सभी जानकारी भारत सरकार को चली जाएगी|

NPCIL में नोकरी पाने का सुनहरा मौका जल्द करें आवेदन सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें|

देनी होगी ये जरूरी जानकारी जानकारी :-


पंजीकरण के लिए आपको अपना आधार कार्ड, बचत या जनधन Bank account की पासबुक, मोबाइल नंबर चाहिए होगा, इसके अलावा सहमति पत्र देना होगा जो bank branch में भी देना होगा जहां पर श्रमिक का bank account होगा, ताकि उसके bank account से पेंशन 
कि उम्र होने तक नियमानुसार लगभग 55₹/ महिना काटा जा सके| जो लगभग 2₹ प्रतिदिन होता है| जो कि 60 कि उम्र बाद आपको पेंशन के रूप में दिए जायेंगे|

ये लोग उठा सकते हैं स्कीम का फायदा :-

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन skim के तहत कोई भी अंसगठित क्षेत्र से जुड़ा हुआ मजदूर जिसकी उम्र 40 वर्ष से कम हो और किसी भी सरकारी skim का फायदा न ले रहा हो, वह इसका फ़ायदा उठा सकते हैं आपको बता दें कि इस skim के अनुसार आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 15 हजार रुपए से कम होनी चाहिए|


टोल फ्री नंबर से लें skim कि सम्पूर्ण जानकारी:-

सरकार ने इस yojna के लिए श्रम विभाग के कार्यालय, LIC, EPFO को श्रमिक सुविधा केंद्र बनाया गया है यहां जाकर श्रमिक योजना की जानकारी ले सकते हैं सरकार ने योजना कि सम्पूर्ण जानकारी के लिए 18002676888 टोल फ्री नंबर जारी किया है इस नंबर पर कॉल कर के भी योजना की जानकारी ली जा सकती है|

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें

  For Readers... 


नमस्कार दोस्तों 

हमारे द्वारा उपलब्ध करवायी गयी जानकारी आपको कैसी लगी |क्या यह आपके लिए उपयोगी थी| अगर हाँ तो कृपया comment section me apna answer लिखें . 

धन्यवाद🙏💕



Post a Comment

0 Comments