INTEGRITY PLEDGE : ( सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा )
केन्द्रीय सतर्कता आयोग
CENTRAL VIGILANCE COMMISSION
सतर्क भारत, समृद्ध भारत
VIGILANT INDIA, PROSPEROUS INDIA
![]() |
सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा |
सभी देशवासियों से 🙏निवेदन 🙏 है कि कृपया
प्रतिज्ञा पढ़िये Read Pledge
नागरिकों के लिए सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा
मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है।
मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए।
अतः, मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि :-
- जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूँगा;
- ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूँगा;
- सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूँगा;
- जनहित में कार्य करूँगा;
- अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूँगा;
- भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूँगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
सभी देशवासियों को सूचित किया जाता है कि अपने दायित्व को बखूबी निभाते हुए और प्रतिज्ञा में दोहराए गए वचनों को क्रमबद्ध अपनी स्मृति में रखें|और प्रतिज्ञा लेने के बाद अपना सर्टिफिकेट जरूर प्राप्त करें |
धन्यवाद🙏💕
प्रतिज्ञा लेने व सर्टिफिकेट Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें
उपरोक्त सभी जानकारी CENTRAL VIGILANCE COMMISSION कि official site के आधार पर उपलब्ध करवायी गयी हैं| हमारी साइट द्वारा इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की सत्यता की जिम्मेवारी नहीं ली जाती हैं |
1 Comments